अचानक झपटा आदमखोर तेंदुआ, महिला ने ऐसे बचाई जान

Wednesday, Jul 19, 2017 - 02:03 AM (IST)

बिलासपुर: गांव सलनु में आदमखोर तेंदुए ने एक महिला पर हमला कर दिया। सलनु निवासी मनेंद्र सिंह ने बताया कि रात करीब 8 बजे जब उसकी भाभी नीना चंदेल शौचालय से बाहर निकली तो वहां पर घात लगाए बैठा तेंदुआ अचानक उन पर झपट पड़ा। उसकी भाभी ने हिम्मत न हारते हुए डटकर तेंदुए से खुद को बचाने के लिए मुकाबला किया और जोर-जोर से चिल्लाकर लोगों को इकट्ठा किया। भीड़ को देखकर तेंदुआ तो भाग गया परंतु वह बुरी तरह घायल हो गई, जिसे तुरंत सुंदरनगर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। 

इलाके में 5 दिन से घूम रहा तेंदुआ 
मनेंद्र सिंह का कहना है कि लगभग 5 दिन से तेंदुआ इस इलाके में घूम रहा है और आए दिन पालतू पशुओं पर भी हमला कर रहा है। तेंदुए के भय से लोग रात को घर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। ऊपर से यह तेंदुआ आदमखोर है, जिस कारण यहां के ए.सी.सी. में कार्यरत कर्मचारी भी नाइट ड्यूटी लगाने के लिए भी नहीं जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने विभाग को भी अवगत करवाया था परंतु विभाग ने तेंदुए को पकडऩे के लिए पिंजरे की व्यवस्था न होने की बात कही थी।