तेंदुए ने स्कूटर सवार युवकों पर किया हमला, एक घायल

Thursday, Dec 03, 2020 - 07:45 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): सदर उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत नौणी के गांव मंडी माणवा में तेंदुए के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। बुधवार की शाम को करीब 7 बजे स्कूटर सवार 2 युवकों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक को चोटें आई हैं। ग्रामीण रमेश चंद, पवना ठाकुर, विनोद कुमार, राम कुमार, बंटी कुमार, अक्षय कुमार, रीता देवी, संजीव कुमार, पूर्व पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार व लीला देवी इत्यादि ने बताया कि गांव के ही 2 युवक बुधवार की शाम को स्कू टर पर सवार होकर अपने घरों को जा रहे थे।

रास्ते में खलदनी खड्ड के पास सड़क पर अचानक एक तेंदुआ और 2 छोटे शावक स्कूटर के सामने आ गए। इसी दौरान तेंदुए ने स्कूटर सवार दोनों युवकों पर हमला बोल दिया। युवकों द्वारा शोर मचाने के बाद तेंदुआ वहां से भाग गया। गनीमत रही कि तेंदुए के इस हमले में युवकों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। हालांकि एक युवक को तेंदुए द्वारा नाखून मारने से हल्की चोटें आई हैं। उपरोक्त ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ अब भी गांव के आसपास ही है। उन्होंने प्रशासन व संबंधित विभाग से तेंदुए को पकडऩे की गुहार लगाई है ताकि ग्रामीणों को तेंदुए की दहशत से छुटकारा मिल सके।

Vijay