एक माह में दूसरे तेंदुए की मौत, इस बार बिलासपुर में मामला आया सामने

Monday, Sep 30, 2019 - 05:44 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश) : बिलासपुर में मृतक तेंदुए का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मामला कोलडैम के साथ लगते बाहोट-कसोल गांव का है। जहां एक तेंदुए का शव मिला। जिसकी सूचना स्थनीय ग्रामीणों ने वन विभाग के बीट कार्यालय में दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम व पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लिया। इसके बाद उन्होंने शव को बिलासपुर के वेटनरी अस्पताल के शवगृह में भेजा गया। जहां उसका पोस्टमार्टम हुआ है। वहीँ पूरे मामले के संबंध में जानकारी देते हुए बिलासपुर डीएफओ सरोज भाई पटेल ने बताया की फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी मामले से जुड़े तथ्य सामने आएंगे और अगर इस मामले में किसी की संलिप्तता पायी गयी तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

साथ ही उन्होंने वन विभाग की टीम द्वारा कमिटी गठित कर जंगलों में होने वाले शिकार पर पैनी नजर रखने की भी बात कही। गौरतलब है कि इससे पहले भी 11 सितंबर को बरमाणा के समीप एक सांभर का शव बरामद किया गया था जिसे वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। ऐसे में एक महीने के भीतर ही वन्यजीव की मौत का यह दूसरा मामला सामने आया है जिसको लेकर वन विभाग की टीम अब ससतर्क है।

kirti