विधायक और पूर्व मंत्री के दंगल पर CM की चेतावनी

Thursday, May 11, 2017 - 02:40 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर सिंह): नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल के गृह जिला में पहुंचे एक दिवसीय हमीरपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री अभी हमीरपुर पहुंचे ही थे कि पत्रकारों ने बिलासपुर के कांग्रेसी बंबर ठाकुर और रामलाल ठाकुर से जुड़ी कलह का मुद्दा उठा दिया। इस पर उन्होंने दोनों ही नेताओं को चेतावनी दे डाली। इसके दौरान उन्होंने सुबह साढ़े 10 बजे 14 करोड़ 50 लाख रुपए के जिला न्यायवादी भवन का उद्घाटन किया तो बडू स्थित पालीटेक्निक कॉलेज के ब्वॉयज व गर्ल्ज हॉस्टलों का भी लोकापर्ण किया। बाद में दडूही में हिप्र तकनीकी विश्वविद्वालय की नींव रखी। 


चुनाव टालने के पीछे कांग्रेस सरकार का कोई रोल नहीं
इस अवसर पर परिवहन मंत्री जीएस बाली, सीपीएस इंद्रदत लखनपाल, राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड उपाध्यक्ष राजेन्द्र राणा भी मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में विकास का श्रेय कांग्रेस पार्टी को जाता है और उन्होंने ही नेहर क्षेत्र में विकास करवाया है। लेकिन भाजपा बिना बजह से विकास के नाम पर झूठा प्रचार करती है। इसके साथ ही जब उनसे शिमला नगर निगम चुनाव टालने संबंधी सवाल पूछा गया तो उनका जवाब था कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ियां पाई गई थीं, जिस पर संज्ञान लेते हुए राज्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव टाले। इसमें कांग्रेस सरकार का कोई रोल नहीं है और पूरी प्रक्रिया होने के बाद चुनाव होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं को आपसी मतभेद भुलाकर अनुशासन का पालन करना चाहिए और सरेआम नहीं लड़ना चाहिए।