वर्चुअल मीटिंग से विधायक राणा ने जांची व्यवस्था, सुजानपुर में कांग्रेस पार्टी व सर्वकल्याणकारी संस्था कर रही कार्य

punjabkesari.in Friday, May 28, 2021 - 05:21 PM (IST)

सुजानपुर : सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व सर्वकल्याणकारी संस्था के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि इस मीटिंग में संस्था व सभी कार्यकर्ताओं से कोरोना महामारी की रोकथाम व अन्य राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि सेनिटाईजेशन से लेकर बूथ लेवल पर आॅक्सीमीटर भेजे जा रहे हैं, जिससे कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर ऑक्सीजन लेवल चेक कर रहे हैं, जहां किसी कोरोना मरीज को आॅक्सीजन की समस्या आ रही है, उन्हें ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भी दिए जा रहे हैं। साथ में, जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री भी बांटी जा रही है। जिसके बारे में बूथ स्तर तक फीडबैक ली गई। रोजाना सामने आ रहे कोरोना मामलों को लेकर व इसकी रोकथाम व बचाव बारे अगली रणनीति पर भी चर्चा की गई। सुजानपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने कहा कि राजेंद्र राणा द्वारा दिए गए  दिशानिर्देश से पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता लोगों की सेवा में दिन रात काम कर रहे है। वहीं, सर्व कल्याणकारी संस्था के जिलाध्यक्ष लेखराज ठाकुर ने कहा कि राजेंद्र राणा जो भी दिशानिर्देश दिए हैं, संस्था का एक-एक कार्यकर्ता लोगों की सेवा में पूरी ईमानदारी से काम कर रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News