लो.नि.वि. के अधिकारी के खिलाफ निजी बस ऑप्रेटर ने सौंपा ज्ञापन

Friday, Oct 01, 2021 - 11:17 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : डिस्ट्रिक कांगड़ा प्राइवेट बस ऑप्रेटर यूनियन ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है। यूनियन के अध्यक्ष हैप्पी अवस्थी ने अधिकारी के खिलाफ शिकायत पुलिस थाना हरिपुर तथा मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग के सचिव को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अधिकारी द्वारा सड़क पर अवैज्ञानिक ढंग से मिट्टी फैंकी है तथा कार्यां में जानबूझकर कोताही बरती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिलासपुर से आगे नगरोटा सूरियां की तरफ सड़क में दोनों तरफ फिलींग की जा रही है और सड़क के एक बड़े हिस्से में मिट्टी डाली जा रही है। इससे यहां पर बारिश के चलते सभी वाहनों के गुजरने पर खतरा बना रह रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इस मामले को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को ही जिम्मेवार ठहराया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री, प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग शिमला तथा अधिशाषी अभियंता मंडल देहरा जिला कांगड़ा से उक्त अधिकारी द्वारा करवाए जा रहे कार्यां की जांच करने की मांग की है।
 

Content Writer

prashant sharma