अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय खोलने की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे वकील

Friday, Aug 12, 2022 - 04:30 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय खोलने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी रही। हड़ताल पर बैठे वकीलों के समर्थन में भाजपा नेता मदन मोहन शर्मा भी आ गए हैं। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि पिछले काफी समय से पांवटा साहिब में स्थायी तौर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय को स्थायी अदालत खोलने की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कफोटा दौरे के दौरान मांग को पूरा करने का आश्वासन भी दिया था लेकिन आज तक यह मांग पूरी नहीं हो पाई है, जिसको लेकर 8 अगस्त से बार एसोसिएशन न्यायालय परिसर में अपने कार्यालय बंद कर न्यायालय के बाहर हड़ताल पर बैठे है। जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बार एसोसिएशन पांवटा साहिब के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, त्रिलोचन सिंह शाह, अजय चौहान, ओमप्रकाश चौहान, रघुवीर कपूर, रविन्द्र ठाकुर, अनिरुद्ध बंगवाल, ज्ञान चौहान, नरेश तोमर ,नीरज गुप्ता, अनिंदर सिंह नॉटी, कंवर सिंह,आदि ने बताया कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के काम को लेकर शिलाई क्षेत्र व पांवटा साहिब के लोगों को 150 किलोमीटर दूर नाहन जाना पड़ता है,जिस कारण लोगों को तीन तीन दिन लग जाते हैं साथ ही अतिरिक्त पैसे भी खर्च हो जाते है। अगर पांवटा साहिब में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय खुलता है तो लोगों को समय और पैसों की बचत होगी तथा परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

शुक्रवार को भाजपा नेता मदन मोहन शर्मा ने भी हड़ताल स्थल पर जाकर वकीलों को अपना समर्थन दिया। उन्होंने वकीलों को आश्वासन दिया कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय खोलने की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर जल्द ही इस मांग को पूरा करवाया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay