दूध व कोल्ड ड्रिंक के ज्यादा दाम वसूलने वाले व्यापारियों पर चला कानून का डंडा

Wednesday, Mar 27, 2019 - 11:35 AM (IST)

पालमपुर: दूध तथा कोल्ड ड्रिंक पर अंकित मूल्य से अधिक चार्ज करने पर अनेक दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है। यही नहीं नियमानुसार पैकेट बंद पदार्थों पर निर्धारित घोषणाएं न करने पर भी अनेक दुकानदारों पर कानून का डंडा चला है। पालमपुर, ग्जयसिंहपुर तथा बैजनाथ में विधिक माप विज्ञान विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। ऐसे में 70 व्यवसायियों को नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है तथा इनसे 1,70,000 रुपए की धनराशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है। जानकारी अनुसार विभागीय टीम ने अनेक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया, वहीं इस दौरान गैस एजैंसियों तथा गैस वितरण वाहनों की जांच भी की गई। 

इस दौरान कुछेक दूध तथा कोल्ड ड्रिंक विक्रेता अंकित मूल्य से अधिक मूल्य वसूलते पाए गए। बताया जा रहा है कि टीम में गैस वितरण वाहनों में सिलैंडरों का वजन भी जांचा तथा वितरण वाहनों में लगे माप तोल यंत्र की जांच भी की, अनेक दुकानदारों के मापतोल यंत्र सत्यापन न पाए जाने पर भी चालान काटे गए। विभागीय टीम द्वारा की गई कार्रवाई का निपटारा करते हुए कोताही बरतने वाले व्यवसायियों को जुर्माना भरने के निर्देश दिए गए हैं। सहायक नियंत्रक बृजमोहन शर्मा व विधिक माप निरीक्षक आदर्श राणा ने बताया कि विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के अंतर्गत डिब्बाबंद व पैकेट बंद पदार्थो पर निर्धारित घोषणाएं अंकित न किए जाने पर कार्रवाई की गई है, वहीं मापतोल यंत्रों का सत्यापन न करवाने पर भी कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि दूध तथा कोल्ड ड्रिंक में अंकित मूल्य से अधिक वसूलने पर भी व्यवसायियों को जुर्माना किया गया है।
 

Ekta