वुमैन सेफ्टी PCR वैन की शुरुआत, अब आपराधिक वारदातों पर लगेगा अंकुश

Friday, Jan 05, 2018 - 03:32 PM (IST)

पांवटा साहिब(सतीश) : पांवटा साहिब में बढ़ती जा रही आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के मकसद से पुलिस सुरक्षा में पीसीआर को शामिल किया गया है। यह पीसीआर दिन रात पांवटा साहिब क्षेत्र में घूमती नजर आएगी और आपराधिक वारदातों को रोकने में अहम भूमिका निभाएगी। 


सुखराम चौधरी ने दिखाई  हरी झंडी
पांवटा साहिब के चार उद्योगों द्वारा पांवटा पुलिस को यह पीसीआर सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। जिसको हरी झंडी दिखाकर विधायक सुखराम चौधरी ने शहर की तरफ रवाना किया। खास बात यह है कि इस पीसीआर के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करवाने की पहल की जाएगी। यदि किसी भी महिला के साथ कोई समस्या हो तो वे तुरंत पीसीआर से संपर्क कर सकेगी। इस मौके पर विधायक सुखराम चौधरी ने कहा की प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार काम करेगी और पांवटा साहिब में पुलिस को सुविधाएँ मुहैया करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।