Himachal: रात भर जमकर बरसे मेघ, जानिए प्रदेश के सभी नैशनल हाइवे की ताजा स्थति
punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 11:48 AM (IST)
पालमपुर (डैस्क): बारिश के कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज काफी बदल गया है। हाल ही में हुई भारी बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, भारी बारिश के कारण कुछ इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आई हैं। बता दें कि राज्य के अधिकांश नैशनल हाइवे खुले हैं। हालांकि, प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर उन इलाकों में जहां भूस्खलन का खतरा अभी भी बना हुआ है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश होने की संभावना जताई है, इसलिए लोगों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है। 24 घंटों में प्रदेश के 8 जिलों में फ्लैश फ्लड की संभावना जताई गई है।
ताजा अपडेट के अनुसार मंडी में सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है। मनाली-चंडीगढ़ एनएच 6 और 9 मिल के पास आधी रात को भूस्खलन होने के कारण बंद हो गया था जिसे सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे के बाद वाहनों के लिए खोल दिया गया। कुल्लू के लिए वैकल्पिक मार्ग मंडी-कटौला-बजौरा सड़क एलएमवी वाहनों की आवाजाही के खुला है। वहीं पालमपुर में बादल छाए हुए हैं। फिलहाल सभी सड़क मार्ग यथावत बहाल हैं। धर्मशाला के आसपास के कुछ इलाकों में जोरों से बारिश लगी है। फिलहाल सभी सड़क मार्ग यथावत बहाल हैं। हमीरपुर जिला में सुबह 7 बजे से भारी बारिश जारी है। फिलहाल जिला की सभी सड़के व नैशनल हाइवे खुले हैं। जिला चम्बा में मौसम खराब है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है, लेकिन एनएच समेत सभी सड़कें यातायात के लिए बहाल हैं। वहीं कुल्लू लाहौल स्पीति में बादल छाए हैं। फिलहाल सभी सड़कें यातायात के लिए खुली हैं। एनएच-5 सहित जिला सोलन में सभी सड़कों पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चली हुई है।
पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे बंद
सिरमौर जिला में मौसम खराब है। देर रात से सुबह तक भारी बारिश होती रही। जिला में बारिश से देर रात पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे सतौन के समीप कच्ची ढांग में भूस्खलन के चलते बंद हो गया। वही कालाअंब-पांवटा साहिब और नाहन-कुमारहट्टी नैशनल हाईवे पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here