इस भवन को अनसेफ घोषित करने में कही लेटलतीफी नौनिहालों पर पड़ न जाए भारी

Friday, Sep 14, 2018 - 12:11 PM (IST)

कुल्लू : जर्जर स्कूल भवन को अनसेफ घोषित करने में लेटलतीफी नौनिहालों पर भारी पड़ सकती है। सैंज क्षेत्र के कनौन स्थित प्राइमरी स्कूल का भवन जर्जर हालत में है। इस भवन को अनसेफ घोषित करने की प्रक्रिया में देरी हो रही है। इन दिनों बरसात के चलते भवन में नौनिहाल डर-डर कर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। स्कूल में तैनात शिक्षकों को भी डर सताता रहता है कि कहीं भवन ढह न जाए, ऐसे में स्कूल में दहशत के माहौल में काम चल रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग को इस संदर्भ में पत्र प्रेषित कर दिया गया है।

लोक निर्माण विभाग ही इस भवन को अनसेफ घोषित करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा। कई महीने बीत जाने के बाद भी न तो कोई स्कूल भवन को अनसेफ घोषित करने आया और न ही भवन को अनसेफ घोषित किया गया। दूसरी तरफ ऐसे में अभिभावक भी अपने लाडलों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। लोगों ने भी मांग की है कि इस जर्जर भवन को अनसेफ घोषित कर इसके स्थान पर नया भवन बनाया जाए। मौजूदा भवन की एक दीवार ढह चुकी है। अन्य दीवारों से भी पत्थर गिरते रहते हैं, ऐसे में बच्चे डर के साए में पढ़ाई करने को विवश हैं। 
 

kirti