दून के डोडुवाल चौक से कांग्रेस की 'हाथ से हाथ जोड़ो' यात्रा शुरू

punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2023 - 07:13 PM (IST)

मानपुरा (बस्सी): मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार के आदेशानुसार रविवार को दून विधानसभा क्षेत्र के डोडुवाल से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का शुभारंभ दून ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष कुलतार मेहता ने किया। उन्होंने कहा यह यात्रा पूरे दून विधानसभा क्षेत्र में होगी। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को भाजपा की गलत नीतियों के प्रति जागरूक करना और सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थापित उद्योगों में 70 प्रतिशत रोजगार हिमाचल के युवाओं को देना प्रदेश सरकार सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार एक लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए वचनबद्ध है और इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही श्रम कानूनों में संशोधन किया जाएगा ताकि शिक्षित युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव-2022 में दी गई सभी गारंटियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी। इस अवसर पर बीना रघवुंशी, ढेला पंचायत प्रधान नीलम चौधरी, हरभजन मेहता, गुरबचन मेहता, रिंकु, भूपेश मेहता, पंच गोल्डी मंधाला, राजू बरोटीवाला, मुस्ताख, सुरेंद्र, राम नाथ, प्रीतम सिंह, पवन कुमार लंबड़दार, दिलावर खान, सुरेद्र शर्मा, नीटू, केवल, उप कोषाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी चौधरी मदन लाल, दून ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कुलतार ठाकुर, सनेड़ की प्रधान रचना देवी, थाना के प्रधान बिन्दू, उपप्रधान भाग सिंह मेहता, शहीद मनोहर लाल की पत्नी भागो देवी, सहित पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News