गत वर्ष भी फल फसल के नुकसान का सर्वे हुआ, राहत एक पैसे नहीं दी: अजय

Sunday, Apr 25, 2021 - 12:01 PM (IST)

नूरपुर (राकेश) : बेमौसमी बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण हुए फसल को भारी क्षति का सरकार आंकलन करवाए तथा प्रभावित किसानों को मुआवजा प्रदान करें। यह मांग प्रदेश सरकार से जिला कांगे्रस अध्यक्ष अजय महाजन द्वारा करते हुए कहा गया कि वर्तमान समय में बाकी वर्गों की तरह किसान वर्ग भी बड़ी सोचनीय अवस्था से गुजर रहा है। खाद, बीज, डीजल वगैरा के दामों में भारी बढ़ौतरी कारण कृषि की लागत कई गुणा बढ़ गई है। अब हालात कुछ इस कदर हो गए हैं कि किसान वर्ग कृषि में अपनी लागत कीमत तक वसूल नहीं कर पा रहा तथा ऊपर से कुदरती प्रकोप उसकी कमर को तोड़े जा रहे हैं। जिला अध्यक्ष के अनुसार पहले गेहूं की फसल को 3 मास के लम्बे सूखे कारण तथा अब लगातार बारिश कारण बूरी तरह मार पड़ी है। इसी प्रकार गत वर्ष भी फलों व फसल को भारी नुकसान पहुंचा था। विभाग द्वारा महज आंकलन ही किया गया जबकि किसान वर्ग को एक पैसे की भी सहायता यानी क्षतिपूर्ति नहीं मिली। सरकार ऐसी नौटंकी इस बार न करें तथा क्षति का आंकलन उसी दशा में करवाए अगर उसकी नीयत किसान की सहायता करने की हो।
 

Content Writer

prashant sharma