तिरंगे में लिपटा घर पहुंचा बल्ला का जवान, सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

Sunday, Apr 10, 2022 - 12:22 AM (IST)

सुलह (वर्मा): विकास खंड भवारना के अंतर्गत आती बल्ला पंचायत निवासी सैनिक विकास चौधरी का शनिवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें कि सैनिक की सीने में दर्द उठने चलते मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार विकास चौधरी (40) पुत्र स्वर्गीय चुनी लाल निवासी बल्ला आसाम राइफल में तैनात था। बीते कल सुबह करीब 4 बजे सीने में दर्द उठने के कारण उसे पठानकोट आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां शाम को सैनिक की मौत हो गई।

शनिवार को सेना के जवान विकास का पार्थिव शरीर लेकर उसके घर पहुंचे। विकास का पार्थिव जैसे ही घर पहुंचा तो माैके पर माहौल गमगीन हो गया। विकास की पत्नी और मां का जहां रो-रोकर बुरा हाल था वहीं मौके पर मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम थीं। सेेना ने विकास का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सैनिक की मौत की खबर से इलाके में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि सैनिक की कहीं पोस्टिंग हुई थी, जिसके चलते वह सामान रखने तथा परिजनों से मिलने घर आया था। विकास अपने पीछे 2 बेटे, पत्नी व मां को छोड़ गया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay