सैनिक सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक हुआ हिमाचल का लाल, सैंकड़ों लोगों ने दी अंतिम विदाई

Friday, Dec 06, 2019 - 07:49 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): पांवटा साहिब के कुंडियों पंचायत के टोका गांव के शहीद अजमेर खान का पार्थिव शरीर शुक्रवार को जैसे ही पैतृक गांव टोका पहुंचा तो परिवार, रिश्तेदार व इलाका वासियों की आंखें नम हो गईं। सीआरपीएफ जवान अजमेर खान के पार्थिव शरीर को शुक्रवार दोपहर को नमाज पढ़ने के बाद पूरे सैनिक सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने शहीद जवान को अंतिम विदाई दी।

बता दें पिछले कल अजमेर खान के परिवार वालों को सूचना मिली थी कि असम में गोली लगने के कारण उनकी मौत हो गई थी, जिसके बाद पूरा इलाका गमगीन हो गया  मुस्लिम धर्म के अनुसार अजमेर खान का पूरी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान साथ आए अन्य सीआरपीएफ जवानों ने शहीद अजमेर खान सलामी देकर अंतिम विदाई दी।

असम से आए प्लाटून कमांडर ने जानकारी देते हुए बताया कि अजमल खान को 3 गोलियां लगी थीं जिस कारण उनकी मौत हुई है। आखिर अजमल खान को गोलियां कैसे लगी थीं। इस पर संशय बरकरार है, फिलहाल स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही हैं।

Vijay