सेना भर्ती का अंतिम दिन : पड्डल मैदान में 3104 युवा दौड़, 551 ने किया ग्राऊंड क्लीयर

Saturday, Oct 06, 2018 - 10:01 AM (IST)

मंडी: सेना भर्ती रैली के अंतिम दिन पड्डल मैदान में जोगिंद्रनगर, पधर व सरकाघाट के 3104 युवाओं ने दौड़ लगाई और 551 युवाओं ने ग्राऊंड क्लीयर किया तथा 318 युवा मैडीकल जांच के लिए पहुंचे। भर्ती के अंतिम दिन 3951 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें सोल्जर जी.डी. में 2694, सोल्जर क्लर्क व एस.के.टी. में 297, सोल्जर टैक्नीकल में 375 व सोल्जर ट्रेड्समैन में 585 युवाओं ने अपना नाम दर्ज करवाया था, लेकिन 551 युवा ही ग्राऊंड क्लीयर कर आगामी टैस्ट में पहुंचे हैं। अब तक दौड़, डॉक्यूमैंटेशन और मैडीकल पास करने वाले 228 युवाओं को ही रिटन टैस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी हुए हैं। इसके अलावा शनिवार और रविवार को भी पास होने वाले अभ्यर्थियों का मैडीकल किया जाएगा। गौरतलब है कि 2 अक्तूबर से शुरू हुई खुली भर्ती के लिए 3 जिलों के करीब 14500 युवाओं ने पंजीकरण करवाया था, जिनमें से दौड़ तक 12021 युवा ही पहुंच सके।

दौड़ में ही बाहर हो जाना चिंतनीय विषय
आखिरी दिन भर्ती प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब सभी टैस्ट पास करने वाले युवाओं का मैडीकल परीक्षण चल रहा है। मैडीकल में अनफिट पाए जाने वाले अभ्यर्थी चंडीगढ़ में सेना के अस्पताल में फिर से मैडीकल करवाएंगे और मैडीकल परीक्षण में पास होने के बाद ही अभ्यर्थियों को रिटन टैस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। बहरहाल इतनी बड़ी संख्या में युवाओं का दौड़ से ही बाहर हो जाना चिंता का विषय जरूर है। इसे प्रैक्टिस की कमी है या फिर दिनचर्या में बदलाव है, वजह चाहे जो भी रहे, युवा पीढ़ी के लिए यह परिणाम सकारात्मक कतई नहीं हैं।

kirti