हमीर उत्सव : लोक व हास्य कलाकारों के नाम रही अंतिम संध्या(Video)

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 01:11 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): 2 दिवसीय राज्य स्तरीय हमीर उत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या लोक व हास्य कलाकारों के नाम रही, जहां हिमाचल के लोक कलाकारों ने हमीर उत्सव की संध्या में पहाड़ी गानों व नाटियों से रंग जमाया, वहीं स्थानीय विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भी बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अंत में स्टार हास्य कलाकारों राजीव मल्होत्रा व दिलबाग सिंह ने पंडाल में बैठे लोगों को लोटपोट किया।
PunjabKesari

पंजाबी गायक दिलबाग सिंह ने एक से बढ़कर एक पंजाबी गाने गाए, जिनमें गुड़ नाल इश्क मीठा, ओ रबा लग न जावे किसी नू, कजरा मोहब्बत वाला, अखियों में ऐसा डाला, कजरे ने ले ली मेरी जान, काली तेरी गुत ते परांदा तेरा लाल नी, झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में व मुंडे कार चलांदे ते कुडिय़ां पैदल जाबण सहित एक से बढ़कर एक गाने गाए। हमीर उत्सव की दूसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या में विशिष्ट अतिथियों के रूप में स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर, भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी व एच.आर.टी.सी. के उपाध्यक्ष विजय अग्रिहोत्री ने शिरकत की। इस दौरान डी.सी. हरिकेश मीणा ने विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया व उनका स्वागत किया।
PunjabKesari

इससे पहले महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हमीर उत्सव के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि हिमाचल की संस्कृति और मेले हिमाचल की पहचान हैं। इस परंपरा को आगे भी इसी तरह कायम रखना सबका दायित्व है। इस अवसर पर कौशल विकास निगम के चेयरमैन नवीन शर्मा, विजय पाल सोहारू, नगर परिषद की अध्यक्ष सुलोचना देवी, उपाध्यक्ष दीप बजाज, एस.पी. अर्जित सेन ठाकुर, ए.डी.सी. रतन चंद गौतम, एस.डी.एम. डा. चिरंजी लाल व डी.एस.पी. रेणु शर्मा सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News