लश्कर के राडार पर मिनी इजरायल, एक्शन में कुल्लू पुलिस

Wednesday, Dec 06, 2017 - 04:48 PM (IST)

कुल्लू (शंभू): यूपी में पकड़े गए एक आतंकी के खुलासे के बाद कुल्लू पुलिस एक्शन में आ गई है। मिनी इजरायल के नाम से मशहूर कसोल में कुल्लू पुलिस और सीआईडी के करीब 20 लोगों ने दबिश दी। सुबह से ही ये टीम कसोल, कटागला सहित मणिकर्ण में छानबीन कर रही है और लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस टीम मणिकर्ण और दूसरी पुलिस चौकियों से भी जानकारी इक्टठा कर रही है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने पंजाब केसरी को बताया कि मीडिया में लश्कर की साजिश का खुलासा होने के बाद पुलिस ये कार्रवाई कर रही है। साथ ही कसोल और आसपास के इलाकों में नशे के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। 


क्या है मामला?
दरअसल उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एनआईए और यूपी एटीएस ने लश्कर के संदिग्ध आतंकी शेख अब्दुल नईम को गिरफ्तार किया था, जिसने खुलासा किया था कि वह कसोल में रैकी कर चुका है। उसने बताया था कि कसोल में बड़ी तादाद में इजरायली यहां आते हैं और लश्कर उन्हें निशाना बनाने की फिराक में है। आतंकी नईम के खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई है।