पहाड़ी में भू-स्खलन से सड़क पर गिरी चट्टान, भुट्टी-तेलंग मार्ग अवरुद्ध

Friday, Jan 17, 2020 - 09:54 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): शुक्रवार को कुल्लू-तेलंग मार्ग पर रात करीब साढ़े 8 बजे भुट्टी में जब अचानक धड़ाम की आवाज आई तो लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों को यह आशंका हुई कि कोई गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। किसी गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका पर जब स्थानीय लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो पहाड़ी में भू-स्खलन हाेने के कारण एक बड़ी चट्टान सड़क पर गिरी हुई थी, जिससे क्रैश बैरियर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।

वहीं पंचायत उपप्रधान भूषण सिंह ने बताया कि इस स्थान पर बार-बार पत्थर गिरते रहते हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई भी जानमाल का नुक्सान भी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सड़क को चौड़ा करने के कार्य के दौरान घाटी के पहाड़ पूरी तरह से खोखले हो चुके हैं जो कभी भी बड़े हादसों को न्यौता दे सकते हैं। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इसका समाधान किया जाए ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की कोई बड़ी दुर्घटना से बचाव हो सके।

Vijay