लंज कॉलेज के छात्रों का सरकार पर फूटा गुस्सा, दी चेतावनी

Saturday, Jun 23, 2018 - 11:39 AM (IST)

लंज: लंज कॉलेज में अध्यापकों के खाली चल रहे पदों को लेकर छात्राओं ने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर रोष प्रकट किया है। शुक्रवार को छात्राओं ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि यदि वह कॉलेज में चल रहे रिक्त पदों को नहीं भरती है, तो समस्त कॉलेज छात्रा उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। कॉलेज छात्र दक्षिता, सुनैना, सिमरन, नेहा, रुचिका, रुपाली, बबिता, सचिन, विवेक, सुमित व अन्य ने बताया कि लंज महाविद्यालय से सामुहिक माईग्रेशन जो कि पिछले तीन सालों से एक कार्मस के प्रोफेसर की पोस्ट व जनवरी माह से प्रिंसिपल की पोस्ट खाली चल रही है। साथ ही फरवरी माह से अंग्रेजी के प्रोफेसर के निधन के बाद अंग्रेजी के प्रोफेसर की पोस्ट भी खाली चली हुई। 


छात्राओं ने बताया कि हाल ही में राजनीतिक शास्त्र के प्रोफेसर के तबादले के बाद यह पोस्ट भी खाली हो गई है। उन्होंने बताया कि अगर यही हाल रहा तो मजबूरन हमें एक बार फिर से धर्मशाला या कांगड़ा कॉलेज का रुख करना पड़ेगा। वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव रणजीत सिंह वग्गा का कहना है कि पूरी कांग्रेस कमेटी छात्रों के साथ है व जरूरत पड़ी तो हम छात्रों के साथ विरोध प्रदर्शन करने से भी पिछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल दौरान जो भाजपा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री की स्टेज के पास मांगें मनवाने के लिए के नारेवाजी करते थे वह अब कहां पर है। उनको अब कॉलेज में प्रोफेसरों की कमी नहीं दिख रही है। उन्होंने बताया कि अब वह अपनी मंत्री के पास जाकर नारेबाजी क्यों नहीं कर रहे है, ताकि कालेज में रिक्त चल रहे पदों को भरा जा सके।  

Ekta