लॉकडाऊन : डेरे में ही करवाना पड़ा लाडली का निकाह

Monday, May 18, 2020 - 08:03 PM (IST)

लंज (सुदर्शन): भटेहड़ पंचायत के लालपुर गांव में मुस्लिम के 1 प्रवासी डेरे से ही अपनी लाडली का निकाह करवा कर विदाई करनी पड़ी। दूल्हे के साथ सिर्फ 5 बाराती आए हुए थे। वहीं दूल्हे के सिर पर सेहरा और मुंह पर मास्क लगा हुआ था। अन्य बारातियों ने भी मुंह पर मास्क लगा रखे थे। बारात में आए हुए लोगों पर सैनिटाइजर से छिड़काव किया गया बाद में मास्क भी वितरित किए गए। जानकारी के लिए बताते चलें कि लड़की का परिवार पंचायत जोलना चम्बा से है। लड़की के पिता रोशनदीन की मानें तो वे अपनी लाडली की निकाह बड़ी धूमधाम से करना चाहते थे परंतु इस कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी के चलते उन्हें सादे समारोह में करनी पड़ी, जिसमें न तो वह गांव वासियों को न्यौता दे पाए और न ही अपने रिश्तेदारों को घर में बुला सके। प्रवासी गुर्जर रोशनदीन ने अपने डेरे से ही लाडली का निकाह करवाया। यह गुर्जर परिवार हर साल लालपुर गांव में मवेशियों को लेकर डेरा लगाता है।

लड़की का भाई शादी में नहीं हो पाया शामिल
लड़की के पिता ने कहा कि मेरा एक बेटा फौजी है जो जम्मू-कश्मीर में देश के लिए सेवाएं दे रहा है। वह अपनी बहन की शादी में नहीं शामिल हो पाया, जिसका पूरे परिवार को बेहद अफसोस है लेकिन इस बात का फक्र भी है जी वह देश के लिए अपनी सेवाएं दे रहा है।

 

Kuldeep