लंगर विवाद: एडीएम करेंगे जांच, 15 दिन में सौंपेंगे रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Sep 09, 2021 - 12:17 PM (IST)

शिमला : प्रदेश के आईजीएमसी असप्ताल के लंगर विवाद को निपटाने के लिए सरकार ने अब एक बड़ा फैसला किया है। सरकार ने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं। पूरे मामले की न्यायिक जांच की जाएगरी और एडीएम पूरे मामले की जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे। बता दे कि आईजीएमसी अस्पताल में कई साल से अलमाइटी ब्लेसिंग संस्था द्वारा चलाए जा रहे लंगर को हटाने के बाद से विवाद हो रहा है। हिमाचल सरकार के गृह सचिव बलबीर सिंह की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि आईजीएमसी में लंगर मामले को लेकर एडीएम राहुल चैहान की अध्यक्षता में न्यायिक जांच होगी। 
PunjabKesari
शिमला के सर्वजीत सिंह बॉबी कई साल से आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल में लंगर लगाते हैं। वह यहां आए मरीजों के तीमारदारों को मुफ्त में खाने खिलाते हैं, लेकिन हाल ही में बीते सप्ताह पुलिस ने लंगर को अवैध बताकर बंद करवा दिया था। इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ। मामले के तूल पकड़ने और जनता का समर्थन मिलने के बाद आईजीएमसी प्रबंधन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि यह लंगर अवैध है और अस्पताल के बिजली-पानी से चलाया जा रहा है। साथ ही आईजीएमसी के एमएम जनक राज ने जांच की मांग करते हुए कहा कि लंगर चलाने के लिए पैसा कहां से आ रहे है, इसकी भी जांच हो। बता दें कि लंगर को चलाने वाले सर्वजीत सिंह बॉबी मौजूदा समय में बीमार हैं और किडनी की समस्या के चलते अस्पचाल में भर्ती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News