कुल्लू में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 2 की मौत, 60 सड़क मार्ग बंद

Sunday, Aug 18, 2019 - 04:51 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप ठाकुर) : हिमाचल में शनिवार को मौसम ने रौद्र रूप दिखाना शुरु कर दिया है। प्रदेश के अधिकतर स्थानों में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए है। वहीं कुल्लू में भी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे दो जगह पर पूरी तरह से श्रतिग्रस्त हुआ है और 16 घरों को नुकसान हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों को भारी नुकसान भी पहुंचा है। कई सड़कों को खोलने के प्रयास जारी हैं। वहीं उपायुक्त कुल्लू डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले से ही अलर्ट जारी किया था। जिससे अब तक कुल्लू जिला में भूस्खलन 2 लोगों की मौत हुई है और 16 घरों को नुक्सान पहुंचा है।

उन्होंने बताया कि वाहनों की आवाजाही को देखते हुए कुल्लू से मनाली के लिए लेफ्ट बैंक खोला जा रहा है। जबकि राईट बैंक नेशनल हाइवे दो जगह पर पूरी तरह से श्रतिग्रस्त हुआ। बता दें कि कुल्लू-मंडी के लिए वाया कटोला छोटे वाहनों के लिए सुचारू किया गया है। 60 के करीब लिंक रोड़ भी क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें भी वाहनों के लिए खोला जा रहा है।

kirti