कुल्लू-मनाली वामतट मार्ग पर दरकी पहाड़ी, 2 घंटे यातायात ठप्प

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2017 - 12:00 AM (IST)

कुल्लू: रविवार को कुल्लू-मनाली वामतट मार्ग पर छुरड़ू के पास पहाड़ी दरक गई, जिससे यातायात करीब 2 घंटे बंद रहा। इस दौरान दर्जनों पर्यटक वाहनों सहित अन्य गाडिय़ां जाम फंसे रही, जिससे पर्यटकों को और स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जो पर्यटक वाहन मनाली जा रहे थे वे तो वापस गैमन पुल की ओर मुड़े और एन.एच. से होते हुए मनाली की ओर निकल गए और जो पर्यटक वाहन और अन्य गाडिय़ां मनाली की तरफ से आ रही थीं, उन्हें सड़क बहाल होने का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान नग्गर, घुड़दौड़, अरछंडी, लरांकेलो, सेऊबाग, काईस, कराड़सू, बड़ोगी, माहिली व हीरनी सहित अन्य दर्जनों गांवों से आ रहे लोगों को भी मुश्किलें हुईं। 

अवकाश के चलते देरी से बहाल हुआ मार्ग 
लोक निर्माण विभाग ने मैन पावर और मशीनरी तैनात करके सड़क को बहाल करवाया। हालांकि रविवार का अवकाश होने की वजह से सड़क को बहाल करने के लिए कार्य कुछ देरी से शुरू हुआ। इस दौरान जाम में फंसे लोगों राजेश शर्मा, प्रवीण, झाबे राम, कुम्मी राम, दीनदयाल, जगदीश शर्मा, लाल सिंह, छले राम, विक्की, राम लाल व कृष्ण चंद ने बताया कि दर्जनों पर्यटक वाहन भी इस दौरान कतार में लगे रहे, जिससे बताया पर्यटकों और अन्य लोगों को परेशानी हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News