भरमौर-खड़ामुख मार्ग पर Lanslide, 3 घंटे बाद हुआ बहाल

Wednesday, Aug 07, 2019 - 09:08 PM (IST)

भरमौर: भरमौर-खड़ामुख के बीच लाहल ढांक में हुए भू-स्खलन के कारण यह मुख्य मार्ग लगभग 3 घंटे तक बंद रहा। लाहल ढांक में एक सप्ताह में दूसरी बार एक ही स्थान पर हुए भू-स्खलन से चट्टानें मार्ग पर आ गिरीं, जिससे इस स्थान पर और भी चट्टानें खिसकने की संभावना है। गनीमत यह रही कि यह घटना रात के समय हुई अन्यथा कोई भी अप्रिय घटना हो सकती थी क्योंकि आजकल दिन-रात मणिमहेश यात्रियों का आवागमन शुरू हो गया है।

खड़ामुख से लाहल तक खतरे से खाली नहीं सड़क

झुंडों में चलने वाले इन यात्रियों के लिए खड़ामुख से लाहल तक की सड़क किसी खतरे से खाली नहीं है। हाल ही में अवैज्ञानिक तरीके से किया गया सड़क को चौड़ा करने का कार्य किसी बड़ी घटना को न्यौता देने से कम नहीं है। स्थानीय लोगों ने तुरंत इन चुनिंदा स्थानों पर सही तरीके से सड़क को चौड़ा करने का कार्य करने की मांग की है।

तंग स्थानों पर अभी और होगी कटाई

नैशनल हाईवे भरमौर के सहायक अभियंता बीर सिंह ने बताया कि अभी और कटाई इन तंग स्थानों पर की जानी है। उसके बाद मार्ग सुरक्षित करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

Vijay