पठानकोट-चम्बा NH पर फिर दरका केरू पहाड़, वाहनों की लगी लंबी कतारें

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 03:58 PM (IST)

तुनुहट्टी (संजय): पठानकोट-चम्बा नैशनल हाईवे भारी बारिश के कारण जगह-जगह भू-स्खलन होने से वाहनों की आवाजाही के लिए रात भर अवरुद्ध रहा। केरू पहाड़ 2 अलग-अलग जगह पर दरक गया। इसके कारण मलबा व भारी पत्थर सड़क पर आ गए। यह घटना बीते बुधवार रात करीब 12 बजे घटित हुई। गनीमत यह रही कि कोई भी वाहन इस मलबे और पत्थरों की चपेट में नहीं आया।
PunjabKesari, Traffic Jam Image

वीरवार सुबह लगभग 4 बजे वाहनों की आवाजाही शुरू हुई तो सड़क के दोनों और देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गईं। लोगों ने जब मार्ग बंद होने की सूचना एनएच प्राधिकरण को दी तो एनएच विभाग ने अपनी जेसीबी को सुबह 6 बजे मौके पर भेजा और मार्ग को बहाल करने के कार्य को शुरू किया लेकिन मार्ग 2 अलग-अलग जगहों पर अवरुद्ध होने के कारण यह सुबह करीब साढ़े 7 बजे के बाद ही बहाल हो पाया।
PunjabKesari, JCB Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News