बारिश का कहर : पठानकोट-भरमौर NH पर भूस्खलन, तेलका में मकान व गऊशाला गिरे

Saturday, Jul 23, 2022 - 11:04 PM (IST)

चम्बा/तेलका/भड़ेला (रणवीर/इरशाद/चुनी लाल): चम्बा जिले में बारिश के कारण पठानकोट-भरमौर एनएच करीब एक घंटा यातायात के लिए ठप्प रहा। इससे सड़क पर वाहनों के पहिए थम गए और वाहन चालकों को आवाजाही में मुश्किलें उठानी पड़ीं। इसके अलावा तेलका क्षेत्र के बाड़का व मौड़ा में एक मकान व गऊशाला भी गिर गई, जिससे लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। शनिवार को सुबह करीब 6 बजे चम्बा-भरमौर एनएच पर बग्गा के पास भूस्खलन हो गया। इससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप्प हो गई है। भूस्खलन की सूचना मिलते के बाद एनएच ने मशीनरी तथा कर्मचारियों को भेज दिया। मार्ग पर बड़े-बड़े पत्थर व मलबा गिरा हुआ था। इसके बावजूद एक घंटे में ही पूरा मलबा साफ कर दिया और मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया। गनीमत यह रही कि जिस समय मार्ग पर भूस्खलन हुआ, उस वक्त वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। एनएच के अलावा चम्बा-खजियार मार्ग पर भी गेट के पास बारिश के कारण मलबा व भारी चट्टान सड़क पर आ गिरी, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही बंद हुई। बाद में लोक निर्माण विभाग की टीम ने मौके पर जाकर मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया।

डंगा धंसने हलूरी-भड़ेला सड़क मार्ग बंद
उधर, हलूरी-भड़ेला सड़क मार्ग पर चखड़ी नाला के समीप सड़क का डंगा धंस गया, जिसके कारण मार्ग बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया। आगामी दिनों में यहां डंगे की व्यवस्था होने तक मार्ग बसों सहित अन्य बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। डंगा गिरने से क्षेत्र की डियूर, पिछला डियूर, कंधवारा, भड़ेला व खडज़ौता पंचायत के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं लोक निर्माण विभाग मंडल सलूणी के जेई सुनील कुमार ने बताया कि हलूरी-भड़ेला मार्ग पर चखड़ी के समीप डंगा गिरने से मार्ग बड़े वाहनों की आवाजाही हेतु बंद हो गया है। शनिवार सुबह जब सड़क का डंगा गिरने की सूचना मिली तो मौके का जायजा लिया गया। मौसम ठीक रहा तो 4-5 दिनों के भीतर डंगा लगा कर मार्ग को बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay