पांवटा साहिब-गुम्मा NH 707 पर दरकी पहाड़ी, बोराड़ के समीप थमी वाहनों की रफ्तार

Tuesday, Nov 22, 2022 - 05:52 PM (IST)

शिलाई (रवि तोमर): पांवटा साहिब-गुम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर बड़ी मात्रा में मलबा आ गया है, जिसकी वजह से बोराड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह 10 बजे से बंद पड़ा है। यहां चौड़ीकरण के कार्य के दौरान पहाड़ी खिसक गई। सड़क पर मलबा आने का क्रम अभी भी जारी है। देर रात तक भी एनएच खुलने के आसार नहीं है। सड़क मार्ग ऐसे समय पर बंद हुआ है जब क्षेत्र में मुख्य त्यौहार बूढ़ी दिवाली की तैयारियां चल रहीं हैं। 24 नवम्बर को बूढ़ी दिवाली का त्यौहार है। आजकल लोग बूढ़ी दिवाली की तैयारियों में जुटे हैं और बड़ी संख्या में एक-दूसरे स्थान पर आना-जाना लगा हुआ है। मगर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का काम कर रही कंपनी की लापरवाही स्थानीय लोगों के त्यौहार की तैयारियों पर भारी पड़ रही है। सुबह से लोगों और वाहनों की आवाजाही बिल्कुल बंद पड़ी है। बार-बार मलबा खिसक रहा है, जिसकी वजह से लोग पैदल भी आ-जा पा रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बंद पड़े मार्ग को जल्द बहाल किया जाए ताकि लोग समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें और त्यौहार की तैयारियां पूरी कर पाएं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay