NH-5 पर खारो ब्रिज के समीप गिरीं भारी-भरकम चट्टानें, वाहनों की लगीं लंबी कतारें

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 07:04 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): जनजातीय जिला किन्नौर में एनएच-5 पर खारो ब्रिज के समीप मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे के करीब पहाड़ी से भारी चट्टानों के गिरने की वजह से सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है, जिसके कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। इससे रिकांगपिओ, रामपुर, शिमला और पूह काजा की ओर आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वाहनों की लंबी कतारें भी लगी हुई हैं।

जिला किन्नौर में आए दिन इस तरह पहाड़ी से चट्टानें खिसकने के मामले सामने आते रहते हैं। एनएच-5 पर चट्टानें खिसकने से किसी भी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन जिले के ऊपरी क्षेत्रों में आने-जाने लोगों को सफर के दौरान अपनी जान का खतरा बना रहता है। वहीं सड़क मार्ग को खोलने के लिए ग्रिफ कंपनी की मशीनें व कर्मचारी युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं। बीआरओ के अधिकारियों की मानें तो इस सड़क मार्ग को बहाल करने में लगभग 24 घंटे तक का समय लग सकता है।

ग्रिफ के ओसी के सिंह ने बताया कि ग्रिफ की ओर से दोनों तरफ 5 मशीनें और कर्मचारी युद्ध स्तर कार्य कर रहे है जबकि पहाड़ी से भारी-भरकम चट्टानों के गिरने से बंद हुए मार्ग को बहाल करने में अभी काफी समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि देर शाम तक सड़क मार्ग को खोलने का कार्य किया जाएगा लेकिन आज सड़क मार्ग खुलने की संभावना नहीं है और इस सड़क मार्ग को जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News