खड़ामुख-होली मार्ग पर भू-स्खलन, चट्टानें गिरने से यातायात बंद

Tuesday, Apr 20, 2021 - 08:50 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): खड़ामुख-होली मार्ग पर झिरड़ू मोड़ के समीप हुए भू-स्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया। पिछले कुछ दिनों से इस स्थान पर मार्ग की चौड़ाई का कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा ब्लास्टिंग करने के बाद हुए भू-स्खलन के कारण सड़कों में फंसे सैंकड़ों लोग कई घंटों से मार्ग के खुलने का इंतजार करते रहे। लोग जरूरी कामों के लिए घरों से निकले थे वे काफी परेशान हुए। पिछले कई दिनों से यह मार्ग इस स्थान पर लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। विभाग के एसडीओ जय चंद ठाकुर के निरंतर मौके पर तैनात रहने के बाद भी मार्ग बहाल नहीं हो पाया था। हालांकि जिसके लिए मौके पर दोनों तरफ से मशीनरी लगाने के बावजूद ही इस भारी-भरकम मलबे को हटाया जा रहा है। इस भारी भरकम मलवे से सड़क का डंगा भी धंस गया है।

पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी मंगलवार देर शाम तक मलबे को हटाने में लगे रहे लेकिन मलबा इतना अधिक था कि देर शाम तक छोटे वाहनों के लिए ही सड़क बहाल हो पाई है। मलबा अधिक होने के कारण कि इस स्थान पर छोटे वाहन व बसें निकलना तो दूर पैदल चलने वाले यात्री भी पार नहीं जा पा रहे हैं। इस अवसर पर उपस्थित एसडीओ जय चंद ठाकुर ने बताया कि मार्ग को चौड़ा करने के लिए हल्का ब्लास्ट किया गया था लेकिन पहाड़ी से अधिक मलबा गिरने के कारण मार्ग पर भारी भू-स्खलन हो गया। उन्होंने बताया कि कारण मशीनरी लगाकर मार्ग को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Content Writer

Vijay