चम्बा-पठानकोट NH पर दरका पहाड़, वाहनों की लगी लंबी कतारें

Thursday, Aug 13, 2020 - 04:07 PM (IST)

तुनुहट्टी (ब्यूरो): बुधवार को देर रात हुई भारी बारिश के कारण पठानकोट-चम्बा नैशनल हाईवे पर केरू के पास भू-स्खलन होने से पहाड़ दरक गया, जिसके चलते मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गया। यह घटना देर रात करीब एक बजे घटित हुई। गनीमत यह रही कि उस समय कोई भी वाहन उस स्थान से नहीं गुजर रहा था, ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

सुबह करीब 4 बजे जब वाहनों की आवाजाही शुरू हुई तो देखते ही देखते छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गई। लोगों द्वारा एनएच विभाग को मार्ग बहाल करने के लिए सूचित किया गया। सूचना मिलते ही एनएच विभाग ने मौके पर पहुंचकर 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे के एक किनारे को पूर्ण रूप से खोल दिया, जिससे वाहनों की आवाजाही शुरू हुई।

एनएच की कनिष्ठ अभियंता कनू प्रिया ने बताया कि मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना मिलते ही इस मार्ग को सुबह करीब साढ़े 6 बजे बहाल कर दिया गया लेकिन अभी और मलबा सड़क के एक किनारे पर पड़ा है, उसे भी जल्द हटाया जाएगा।

Vijay