भरमौर-हड़सर मार्ग पर दरका पहाड़, विशालकाय चट्टान गिरने से यातायात ठप्प

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 07:46 PM (IST)

चम्बा (शक्ति): जिला चम्बा के भरमौर-हड़सर मार्ग पर बुधवार सुबह प्रंघाला के पास पहाड़ दरक गया। इस दौरान एक विशालकाय चट्टान सड़क पर गिर गई, जिससे मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है। बता दें 2 दिन पहले क्षेत्र में भारी बारिश हुई थी, जिसके कारण जमीन में नमी आ गई है और भू-स्खलन होने से मार्ग बाधित हो रहे हैं। वहीं लोगों ने मार्ग बंद होने की सूचना लोक निर्माण विभाग को दी। सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। सड़क पर गिरी इतनी बड़ी चट्टान को हटाने में समय लग सकता है।

लोक निर्माण विभाग के मुताबिक चट्टान को पहले तोड़ना पड़ेगा, उसके बाद ही मार्ग बहाल हो सकता है। इस दौरान कुछ लोगों ने चट्टान गिरने की वीडियो भी बनाई जो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। मार्ग बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोगों को पहाड़ी के रास्ते से गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। उधर, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ भगवान दास कपूर का कहना है कि लोक निर्माण विभाग की पूरी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द सड़क को बहाल किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News