चंबा के खजियार मार्ग पर हुआ भूस्खलन

punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 03:57 PM (IST)

डलहौजी (सुभाष महाजन) : हिमाचल के जिला चंबा में आज चंबा खजियार मार्ग पर पहाड़ी दरकने और भूस्खलन होने से पूरा पहाड़ चट्टानों, वृक्षों और मलबे सहित सड़क पर अचानक आ गिरा। गनीमत यह रही कि उस वक्त कोई भी वाहन और लोग नहीं गुजर रहे थे अन्यथा कोई हादसा घट सकता था। पिछले 3 दिनों से जिला चंबा और डलहौजी में लगातार बारिश, ओलावृष्टि और बर्फ गिर रही है, जिससे जिला चंबा में जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं, मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं। पहले भूस्खलन बरसात के महीनों में होते थे, परंतु अप्रैल महीना जा रहा है और मई महीना शुरू होने वाला है और इस प्रकार की अनहोनी घटनाएं हो रही है, क्योंकि मानव जाति ने प्रकृति को छेड़ना और खेलना और उसका दुरुपयोग करना बंद नहीं किया है, ऐसी घटनाएं उसी का नतीजा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News