कुल्लू में पहाड़ि‍यों से गिर रहीं चट्टानें, खतरे को देख लोगों ने विभाग को दी चेतावनी

Sunday, Feb 17, 2019 - 12:14 PM (IST)

 कुल्लू(दिलीप ठाकुर) : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भारी बारिश के कारण के जगह-जगह पहाड़ी से चट्टानें गिरने व भूस्खलन से कई मार्ग यातायात के लिए अवरूद्ध हो गए हैं। वहीं जिला मुख्यालय के साथ लगती लगघाटी के भुट्टी में पहाड़ी से चट्टानें गिरने के कारण 12 पंचायतों का रास्‍ता बंद होने से यातायात ठप हो गया है और लोगों के खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिसके चलते टीम मलबा हटाने के काम में जुट गई है।

वहीं कमेटी के प्रधान सुंदर सिंह ने बताया कि बार-बार भूस्खलन से गांव को खतरा पैदा हो गया है। लोक निर्माण विभाग इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने विभाग को कई बार इस मार्ग पर लगातार हो रहे भूस्खलन से अवगत करवाया था लेकिन कोई भी कार्रवाई अमल नहीं लाई गई तो सड़क पर उतर कर चक्का जाम करेंगे । उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ाई कार्य के दौरान लापरवाही के चलते लोगों को ये खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

kirti