Landslide से खड़ामुख-होली मार्ग अवरुद्ध, वाहनों की लगी लम्बीं कतारें

Tuesday, May 07, 2019 - 10:27 PM (IST)

भरमौर: खड़ामुख-होली मार्ग कुठेड़ नाला के समीप भू-स्खलन होने के कारण बंद हो गया है जिसे खोलने में विभागीय मशीनरी जुटी है लेकिन मार्ग के बुधवार तक खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कुठेड़ नाला के समीप मंगलवार दोपहर 1 बजे के करीब हुए इस भू-स्खलन के कारण बहुत अधिक मलबा सड़क पर आ गिरा है। शादियों का सीजन होने के कारण क्षेत्र की लगभग 3 बारातों को रास्ता बदलकर लगभग एक किलोमीटर ऊपर से पैदल अपने गंतव्यों तक पहुंचना पड़ा, वहीं सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ा।

लो.नि.वि. मशीनरी लेकर मौके पर जुटा

खड़ामुख से लेकर होली तक इस मार्ग पर कई जगहों पर सड़क चौड़ाई का कार्य चला हुआ है, जहां कई बार ब्लास्टिंग करने के कारण भी मार्ग अवरुद्ध रहता है लेकिन मंगलवार को हुए भू-स्खलन के कारण यह मार्ग बंद हो गया। विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निजी मशीनरी किराए पर लगा दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मार्ग खुलने में काफी समय लग सकता है। वहीं लो.नि.वि. भरमौर के सहायक अभियंता एस.के धीमान ने बताया कि मार्ग बंद होते ही मशीनरी लगा दी गई है तथा यातायात शीघ्र बहाल करने के हरसंभव प्रयास जारी हैं। मलबा काफी अधिक है, बावजूद इसके विभाग के प्रयास जारी हैं।

Vijay