कुल्लू की लगघाटी में भारी बारिश के चलते भूस्खलन, 5 पंचायतों का यातायात ठप(Video)

Tuesday, Feb 19, 2019 - 11:17 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला में भारी बारिश से कई जगह पर भूस्खलन हो रहा है। जगह-जगह पहाड़ी से चट्टानें व पत्थर गिरने की घटना हो रही है। भारी बारिश से कुल्लू की लगघाटी में तेलंग सड़क पर खेत धंस रहे हैं जिससे कमांद में भूस्खलन से कालंग सड़क पर यातायात ठप हो गया है। 5 पंचायत के ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित हुई है। सड़क के दोनों तरफ दर्जनों वाहनों के पहिए थम गए हैं।

लोगों को बारिश के मौसम में गंतव्य तक पहुंचने के लिए पैदल सफर करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क की जल्द बहाल करने की मांग है। लोक निर्माण के एसडीओ अजय राज ने बताया कि प्रशासन की जेसीबी घटना स्थल पर रबाना हो गई है। उन्होंने कहा कि सड़क से जल्द मलबा हटाकर बहाल किया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को ज्यादा समय तक यातायात के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े।

Ekta