Watch Pics: पहाड़ी से चट्टानें गिरने के कारण 4 घंटे बाद NH बहाल, लोगों को मिली राहत

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2017 - 11:40 AM (IST)

मंडी (नीरज/पुरुषोत्तम): भारी भूस्खलन के कारण पूरी तरह से बंद चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे-21 चार घंटे बाद खुल गया है। मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब 7 बजे पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें एनएच-21 पर आ गिरी। गनीमत यह रही कि यह चट्टानें किसी वाहन या घर पर नहीं गिरे, अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। चट्टानें गिरने के कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई थी।
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari

मार्ग खुलने से लोगों को मिली राहत
मार्ग खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। दरअसल लोक निर्माण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से मलवा हटाया और मार्ग को बहाल किया। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी हणोगी माता मंदिर के पास बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने से भारी नुकसान हो गया था। पंडोह से लेकर औट तक का जितना भी क्षेत्र एनएच-21 का है वहां पर बरसात के दिनों में इसी प्रकार के भूस्खलन का खतरा बना रहता है।
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News