डलहौजी में बरसा कुदरत का कहर, कहीं पर भूस्खलन तो कहीं पर सड़के बंद

Tuesday, Sep 25, 2018 - 03:01 PM (IST)

चंबा( अजीज):चंबा में लगातार हो रही बारिश के चलते पर्यटन नगरी डलहौजी में लोगों की मुश्किलें कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। बारिश व भूस्खलन से कई मांर्ग बंद हो गए है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि इस बारिश के कारण किसानों की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है। इस तूफान के एक कार भी बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई है। साथ ही बिजली की तारे खम्बे भी टूट चुके है और डलहौज़ी क्षेत्र अँधेरे में डूब गया। यह इक्कठे तीन चार वृक्ष उस स्थान पर गिरे जहां डलहौज़ी एसडीएम कार्यालय, व डलहौज़ी नागरिक अस्पताल, और सदर बाजार का रिहायशी एरिया का मुख्य द्वार है। जिस कारण अाने-जाने वाले लोग बहुत परेशान है। फिलहाल प्रशासन द्वारा तुरन्त पेड़ो को कटवा कर रास्ते से हटाने का कार्य व् विधुत विभाग द्वारा बिजली मुरम्मत का कार्य शुरू किया गया ताकि लोगो को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। वहीं डलहौजी के सदर बाजार में पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर घर की छत को तोड़ रसोई में जा गिरा गनीनत ये रही कि उस समय रसोई में कोई नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

kirti