चंडीगढ़-मनाली NH पर फिर दरकी पहाड़ी, 40 वोल्वो बसें फंसीं

Sunday, Jul 23, 2017 - 11:06 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): भू-स्खलन के कारण रविवार दोपहर बाद 5 बजे से चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे-21 हणोगी के पास बंद हो गया जोकि देर रात साढ़े 10 बजे तक बहाल हो पाया। बता दें शनिवार सुबह भी करीब 7 बजे डयोड मोड़ में पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें एन.एच.-21 पर आ गिरी थीं और रविवार को फिर से यहां पहाड़ी दरकी और यातायात बंद हो गया। पुलिस ने यातायात में आए व्यवधान के चलते मंडी से वाया कटौला कुल्लू की ओर वाहन भेजे और कुल्लू से आने वाले वाहनों को बजौरा से वाया कटौला भेजा, जिससे कुछ वाहनों को राहत मिली।



वहीँ जो वाहन यहां जाम में फंस गए वे वाया कटौला नहीं जा सके, जिसमें अधिकांश पर्यटकों के वाहन व 40 के आसपास वोल्वो बसें थीं। एस.डी.एम. पूजा चौहान ने बताया कि डयोड के पास पहाड़ी से मलबा गिरा था और पहाड़ी भी लगातार दरक रही थी। इस दौरान विभाग की मशीनों से मार्ग बहाली में समय लग गया। उन्होंने बताया कि देर रात करीब साढ़े 10 बजे सड़क से मलबा हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है।