Landslide से बेघर हुए 7 परिवारों को जयराम ने दी राहत

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 11:24 AM (IST)

 

बिलासपुर(मुकेश):18 अगस्त 2019 को करयालग गांव में भारी बरसात के चलते कारण लैंडस्लाइड से बेघर हुए सात परिवारों को जयराम टाकुर ने राहत राशि प्रदान की है। बता दें कि गत रात पीडब्लूडी रेस्ट हाउस घुमारवीं में जयराम पहुंचे। जहाम उन्होंने इन परिवारों को घर बनाने के लिए तीन-तीन बिश्वा जमीन आवंटन स्वीकृति पत्र सहित मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रति परिवार को दो लाख रुपये की स्वीकृति पत्र दिए।

साथ ही लोगों द्वारा दी गयी सहायता राशि का 1,67,286 रुपए का चैक हर परिवार को वितरित किया। वहीं इस मौके पर जयराम ठाकुर के साथ आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। वहीं जयराम ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए भूस्खलन से प्रभावित व बेघर परिवारों को सरकार की तरफ से राहत राशि और पुनर्वास के लिए जमीन उपलब्ध करवाने की बात कहते हुए इस दुख भरे आलम में दर्द बांटने की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News