Landslide की चपेट में आने से महिला को मिली दर्दनाक मौत

Friday, Aug 16, 2019 - 10:19 AM (IST)

कुल्लू(दिलीप ठाकुर): हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश आफत बनकर बरस रही है। भारी बारिश के कारण लगातार भूस्खलन हो रहा है। जिस कारण एक महिला की मौके पर मौत हो गई। बता दें कि कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल की सैंज घाटी के रैला पंचायत में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की चपेट में एक महिला आ गई। जानकारी के मुताविक रैंला पंचायत के खड़ंगचा गांव की 59 वर्षीय महिला कलाबंतु घास लाने के लिए जंगल गई कि अचानक भारी बारिश होने के कारण जंगल में भूस्खलन हुआ, जिसकी चपेट में महिला कलाबंतु आ गई, गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई।

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही टीम घटना स्थल पर रवाना हो गई । रैला वार्ड की बीडीसी सदस्य प्रतिभा पालसरा ने बताया कि अचानक मौसम खराब हो गया, भारी बारिश होने से भूस्खलन की चपेट में आ गई। उन्होंने कहा कि महिला पिछले 40 बर्षो से अपने मायके में रहती थी। उन्होंने कहा कि महिला कलाबंतु मिलनसार थी।

kirti