5 माह पहले गिरी दीवार, आज तक नहीं लगा पाया विभाग

Thursday, Jul 04, 2019 - 02:08 PM (IST)

कुल्लू : घाटी में 5 माह पहले बरसात के कारण पशु चिकित्सालय भुट्टी की दीवार पूरी तरह से गिर चुकी थी, लेकिन पशुपालन विभाग आज दिन तक उस दीवार को ठीक नहीं करवा पाया है। उस दौरान सड़क का सारा मलबा पशुपालन विभाग के सभी कमरों में चला गया था, जिससे काफी नुक्सान भी हुआ था और पशुपालन विभाग की दवाइयां व सामान लोगों के घरों में शिफ्ट किया गया था, जो आज दिन तक लोगों के घरों में ही पड़ा है। स्थानीय लोगों तारा चंद, देवी चंद, केहर सिंह, दियाल, अशोक कुमार, रेश्म, देवी सिंह, मनोहर लाल व टीकम राम का कहना है कि इस अस्पताल में 5 पंचायतों के लोग यहां पर अपने पशुओं का इलाज करवाने आते हैं, जिसमें भुट्टी, दड़का, रोपड़ी, बजलींग, मथाला, बड़ाग्रा, कमांद व गदियाड़ा आदि गांवों के लोग इस अस्पताल से सुविधा लेते हैं। विभाग इस पशु चिकित्सालय को जल्द दुरुस्त करवाए, ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिले।

उन्होंने बताया कि सड़क चौड़ाई कार्य के दौरान लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण इस भवन को भी नुक्सान पहुंचा था। सड़क में पानी की निकासी नाली न होने से लोगों के खेतों को भी भारी नुक्सान हुआ है और अब बरसात का मौसम शुरू होने को है, लेकिन लोक निर्माण विभाग की ओर से कोई भी निकासी नाली नहीं बनाई गई। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि अब बरसात का मौसम भी आने वाला है तो ऐसे में सड़क का सारा पानी फिर से कार्यालय के अंदर घुस जाएगा, जिसके कारण कर्मचारियों को परेशानी होगी।

kirti