अग्रिकांड के तीन दिन बाद खुद पुलिस चौकी पहुंचा मकान मालिक

Thursday, Feb 11, 2021 - 06:07 PM (IST)



तेलका (इरशाद)उपमंडल सलूणी की भजोत्रा पंचायत के सिरोटी में हुए अग्निकांड के तीन दिन बाद मकान मालिक बुधिया राम ने पुलिस चौकी तेलका में आत्मसमर्पण किया। यहां पर पुलिस ने ब्यान दर्ज कर लिए हैं। पूछताछ में बुधिया राम ने बताया कि उसने और मस्त राम ने दिन को दारू पी थी। इसके बाद शाम को भी वह घर में आकर दारू पी रहे थे। जब उन्हें ज्यादा नशा लग गया तो मस्त राम उसके कमरे में ही सो गया। जबकि वह बाहर वाले कमरे में सो गया। कुछ देर बाद उसने देखा कि उसकेपास लगे बिजली के मीटर के पास चिंगारी निकल रही थी, जिससे आग लग गई। आनन फानन में वो घर से बाहर निकला तो आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

उसने आस पास के लोगों को बुलाया और आग पर काबू पाने की कोशिश की। मस्त राम अंदर वाले कमरे में ही था उसको भी आवाजें लगाई गई, लेकिन वह नहीं उठा तो उन्होंने सोचा कि वो भी बाहर निकल गया है। बुधिया राम ने बताया कि लोगों ने गौशाला में बंधे पशु बाहर निकाले, लेकिन अंदर वाले कमरे में भीषण आग व धुंआ होने के कारण वहां कोई नहीं जा पाय। मस्त राम के अंदर जलने की सूचना पर लोगों के भय से वो वहां से फरार हो गया। पुलिस चौकी तेलका के प्रभारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि सिरोटी गांव के अग्नि प्रभावित बुधिया राम ने चौकी में आकर स्वंय अपने ब्यान दर्ज  करवाए हैं जोकि पंचायत प्रतिनिधियों के  समक्ष लिए गए  हैं। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। बुधिया राम को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

 

Content Writer

Kaku Chauhan