प्रवासी मजदूरों को खाने के पड़े लाले, मकान मालिक ने भी कमरे से निकाले

Monday, Mar 30, 2020 - 02:12 PM (IST)

सोलन(पाल): कोरोना वायरस के चलते प्रवासी मजदूरों की दुश्वारिया कम होने का नाम नहीं ले रही है। दाने-दाने के लिए मोहताज हो चुके प्रवासी मजदूरों पर अब मकान मालिक भी बेहरम होने शुरू हो गए है। उनसे किराय की मांग भी ऐसे समय पर की जा रही है जब उनके पास राशन के लिए भी पैसा नहीं है। सोलन के धोबीघाट रोड़ पर एक ऐसा ही मामला सामने आया जब मकान मालिक ने किराया का भुगतान न करने पर उनका सामान ही बाहर फैंक दिया। इसके कारण उत्तर प्रदेश के करीब 15 लोग सड़क पर आ गए। इन लोगों के पास खाने के लिए राशन नही है।

यह भुखे रहकर ही दिन काट रहे थे। प्रशासन की मदद भी इन लोगों तक अभी तक नहीं पहुंची है। इनकी हालत को देखकर किसी को भी तरस आ सकता है। यही कारण है कि किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। शहरी चौकी प्रभारी राकेश गुलेरिया की अगुवाई में पुलिस की टीम वहां मौके पर पहुंच गई। थोड़ी देर के लिए दोनों पक्षों की ओर से तिखी नोक-झोंक हुई लेकिन पुलिस के समझाने पर मकान मालिक ने इन मजदूरों को दोबारा से मकान में अनुमति प्रदान कर दी।

kirti