इस तारीख को होगा AIIMS का भूमि पूजन,1351 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

Thursday, Jan 17, 2019 - 05:11 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर के कोठीपुरा में प्रस्तावित एम्स के निर्माण कार्य की शुरूआत को लेकर इंतजार की घडिय़ां खत्म होने जा रही हैं। जिला भाजपा सचिव स्वदेश ठाकुर ने कहा कि 1351 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एम्स का कार्य अगले सप्ताह शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कोठीपुरा में 21 जनवरी को सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले भूमि पूजन समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार तथा हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।

3 अक्तूबर, 2017 को पी.एम. मोदी ने रखी थी आधारशिला

उन्होंने कहा कि कोठीपुरा में बनने वाले एम्स की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अक्तूबर, 2017 को रखी थी। उसके महज 3 माह बाद 3 जनवरी, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एम्स को मंजूरी भी मिल गई थी। 1300 बीघा से अधिक भूमि पर बनने वाले एम्स की चारदीवारी का निर्माण कार्य पहले ही शुरू हो चुका है जिस पर 17.31 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। चारदीवारी का कार्य अंतिम दौर में पहुंच चुका है। अब एम्स के निर्माण की शुरूआत भी होने जा रही है।

Vijay