फोरलेन निर्माण से कुल्लू के इस गांव में धंस रही जमीन, मकानों में आईं दरारें

Thursday, May 19, 2022 - 09:14 PM (IST)

कुल्लू (धनी राम): फोरलेन निर्माण से धंस रही जमीन से दर्जनोंं मकानों के गिरने का खतरा मंडरा रहा है। जिला कुल्लू की खराहल घाटी स्थित चौकी डोभी के वार्ड नंबर-3 के बनोतर गांव में फोरलेन निर्माण के कारण स्थिति भयावह हो गई है। हालत यह है कि यहां दर्जनों मकान कभी भी जमींदोज हो सकते हैं। इससे लोग हर समय खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि सूखे में भी मकान व डंगों में दरारें पड़ रही हैं और अब अगर बरसात हो जाती है तो काफी नुक्सान हो सकता है। 

चौकी डोभी पंचायत के प्रधान सुमन पराग ने कहा कि इस बारे में कई बार संबंधित विभाग को अवगत करवाया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने संबंधित विभाग से मांग की है कि जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए, ताकि मकानों को कोई नुक्सान न पहुंचे। उधर, एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा कि मामला मेरे ध्यान में नहीं है, अगर ऐसा है तो एनएचएआई के अधिकारियोंं को निर्देश दिए जाएंगे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay