PICS: जमीन में आई दरारें और गिरने को टावर, यहां दहशत में लोग

Thursday, Feb 23, 2017 - 04:22 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): बिजली बोर्ड की कथित लापरवाही के चलते सोलन के कैलाश नगर में करीब 100 मकानों को खतरा हो गया है। विभाग ने यहां राधास्वामी सत्संग भवन के परिसर में एक बिजली का टावर लगा दिया है लेकिन दिक्कत यह है कि 66 केवी बिजली लाइन की जमीन खिसक रही है। जमीन खिसकने के कारण टावर के गिरने का खतरा पैदा हो गया है। टावर की इस हालत को देखकर इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। डर इस बात का है कि कहीं यह टावर गिर न जाए क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो यहां के 100 मकानों को नुकसान हो सकता है। 


विभाग का दावा, टावर को कोई खतरा नहीं
हैरानी की बात है प्रदेश में शायद यह पहला मामला होगा जहां पर 66 केवी का टावर किसी लेंटर पर लगा दिया होगा। कैलाश नगर के लोग दहशत में है वे अपनी फरियाद लेकर सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहें लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं है। उधर ट्रांसमिशन के अधिशाषी अभियंता एल सी ठाकुर दावा कर रहे हैं कि इस टावर को कोई खतरा नही है लोग फिजूल में इस मामले को तूल दे रहे है।