टिकट के लिए पालमपुर से एक ही परिवार से 3 दावेदारियां

Monday, Oct 02, 2017 - 11:40 PM (IST)

पालमपुर: पालमपुर विधानसभा से कांग्रेस टिकट के लिए एक ही परिवार से 3 दावेदारियां होना तय हैं। मुख्यमंत्री के सूचना प्रौद्योगिकी सलाहकार गोकुल बुटेल द्वारा कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन के साथ ही टिकट के लिए भागम भाग आरंभ हो गई है। सोमवार को गोकुल बुटेल ने शिमला में विधिवत रूप से पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के लिए अपना आवेदन किया। उधर, बताया जा रहा है कि एक-दो दिन में पालमपुर से वर्तमान विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे बृज बिहारी लाल बुटेल भी टिकट के लिए अपना दावा रखेंगे, वही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पद का दायित्व संभाल रहे आशीष बुटेल भी पालमपुर से कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन करने जा रहे हैं। ऐसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की एक ही विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के लिए दावेदारी ने टिकट की दौड़ को रोचक बना दिया है। 

चुनावी समर में उतरने का निर्णय
पालमपुर से ही कांग्रेस जनजाति विभाग के उपाध्यक्ष बैनी प्रसाद भी दावेदारी जता रहे हैं। मुख्यमंत्री के सूचना प्रौद्योगिकी सलाहकार गोकुल बुटेल ने कहा कि सोमवार को उन्होंने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से औपचारिक रूप से कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव मैदान में उतरने को तैयार हैं तथा जन आकांक्षाओं के अनुरूप ही उन्होंने चुनावी समर में उतरने का निर्णय लिया है। उधर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव आशीष बुटेल ने बताया कि 5 अक्तूबर से पूर्व वह पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के लिए अपना आवेदन करेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान विधायक बृज बिहारी लाल बुटेल भी अपना दावा टिकट के लिए रखेंगे।