Kangra: 55 वर्षीय व्यक्ति ने उठाया खौफनाक कदम, समाप्त की जीवनलीला
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 10:33 PM (IST)

लम्बागांव: पुलिस थाना लम्बागांव के अंतर्गत जयसिंहपुर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में 55 वर्षीय व्यक्ति ने घर के कमरे में फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार जयसिंहपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र राम दास ने बुधवार देर रात अपने ही कमरे में दुपट्टे से फंदा लगा लिया। मृतक की पत्नी व एक बेटी ननिहाल गई हुई थी जबकि दूसरी बेटी व बेटा बाहर रहते हैं। घटना के समय मृतक सुनील व उसकी बूढ़ी मां ही घर पर थे। बताया जा रहा है कि बुधवार रात को घर के हालचाल जानने को दिल्ली से उसकी बेटी बार-बार फोन कर रही थी लेकिन किसी के फोन अटैंड नहीं करने पर उसने अपनी मां को फोन पर इसकी जानकारी दी जो उस समय मायके में थी।
फोन अटैंड न होने का पता चलते ही दोनों मां-बेटी घर के लिए निकल पड़ीं। घर पहुंचने पर देखा कि जिस कमरे में सुनील सोता था उसमें अंदर से कुंडी लगी हुई थी। जैसे ही दरवाजा खोला तो सुनील को फंदे पर झूलता पाया। कहा जा रहा है कि कुछ साल पहले मृतक बड़े भाई की मौत होने के चलते मानसिक रूप से परेशान रहता था। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।