मंडी की ललिता बनीं SAI की क्षेत्रीय निदेशक, सोनीपत में संभाला कार्यभार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 11:37 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मंडी की ललिता शर्मा भारतीय खेल प्राधिकरण की क्षेत्रीय निदेशक के पद पर नियुक्त हुई हैं। हिमाचल से किसी महिला को प्रथम बार यह मौका मिला है। ललिता शर्मा मंडी सदर क्षेत्र के गांव रंधाड़ा की रहने वाली है और भारतीय खेल प्राधिकरण में उत्तर भारत से पहली महिला क्षेत्रीय निदेशक बनी हैं। ललिता ने पहली जुलाई को सोनीपत में अपना पद ग्रहण किया। ललिता शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ कन्या पाठशाला मंडी व ग्रैजुएशन मंडी वल्लभ कॉलेज से पूरी की और फिर एमबीए की प्रदेश विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में हासिल की।

1989 से बतौर सहायक निदेशक उन्होंने बिलासपुर में सेवाएं देनी शुरू कीं थी तथा 2000 में वह उपनिदेशक बनकर धर्मशाला गईं। वर्ष 2014 में वह मुख्य कार्यालय दिल्ली में निदेशक के पद पर तैनात हुई तथा अपनी तैनाती के दौरान बिलासपुर व धर्मशाला में उसने खेल ढांचा तैयार करने में बड़ा योगदान दिया। वह इंजीनियर हरीश शर्मा की पत्नी हैं जो मंडी के जाने-माने समाजसेवी व मंडी जन कल्याण व विकास समिति के अध्यक्ष हैं। इनकी बेटी आरूषी शर्मा सेना में बतौर कैप्टन अपनी सेवाएं दे रही है जबकि बेटा अमन शर्मा शिपिंग कार्पाेरेशन ऑफ इंडिया में चीफ ऑफिसर के पद पर सेवारत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News